राजस्थान

TAJMAHAL पर जयपुर राजघराने का दावा: पूर्व राजकुमारी बोलीं, ताजमहल हमारा महल था, शाहजहां ने कब्जाया, हमारे पास दस्तावेज मौजूद

Jaipur Royals Claim On Tajmahal: पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो ये साफ बताते हैं कि उस दौर में ताजमहल जयपुर राजपरिवार का पैलेस था और उस मुगलकाल में शाहजहां ने महल कब्जा लिया था। जब शाहजहां ने जयपुर परिवार का वह पैलेस और जमीन ली तो परिवार उसका विरोध नहीं कर सका।

ChandraVeer Singh

बीजेपी नेता के ताजमहल को तेजो महालय बताने के बाद दुनिय के सात अजूबों में से एक ताजमहल पर कई तरह के दावों के बीच अब जयपुर राजघराने ने दावा किया है (jaipur royals claim on tajmahal) कि जिस जमीन पर ताजमहल बना हुआ है वो प्रॉपर्टी उनकी है। (Diya Kumari on Tajmahal land dispute) रॉयल फैमिली की पूर्व राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वो पहले हमारे राजपरिवार का ही महल हुआ करता था। ये अच्छी बात है कि आखिर किसी ने तो ताजमहल के रहस्यमय 22 दरवाजों को खोलने को लेकर अपील की है। मेरा मानना है कि देश को ताजमहल की सच्चाई पता होनी चाहिए। हम भी अभी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

हमारे दस्तावेज पुख्ता

पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो ये साफ बताते हैं कि उस दौर में ताजमहल जयपुर राजपरिवार का पैलेस था और उस मुगलकाल में शाहजहां ने महल कब्जा लिया था। जब शाहजहां ने जयपुर परिवार का वह पैलेस और जमीन ली तो परिवार उसका विरोध नहीं कर सका, क्योंकि तब उसका शासन करता था।

वो मुगलकाल था उस समय ताजमहल की जमीन के बदले मुआवजा देने की बात गलत

दीया कुमारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में भी कोई सरकार किसी जमीन का अधिग्रहण करती है तो उसके बदले मुआवजा देती है। मैंने ये सुना है कि एसा दावा किया जा रहा है कि उस दौरान ताजमहल की जमीन के बदले कोई मुआवजा दिया गया था, लेकिन उस समय ऐसा कोई कानून नहीं था और वो मुगलकाल था... उनके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती थी या उसके विरोध में कुछ नहीं कर सकते थे। अब अच्छा है कि किसी ने आवाज उठाकर कोर्ट में याचिका दायर की है।

सुप्रीम कोर्ट ने जब अयोध्या में राम के वंशजों के बारे में पूछा था तब भी दीया कुमारी ने जयपुर राजघराने को बताया था राम का वंशज

बता दें कि अयोध्या मंदिर के दौरान राम के वंशजों को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट में मुद्द उठा था तो उस दौरान भी जयपुर रॉयल फैमिली ने दावा किया था कि वे ही राम के वंशज हैं। उस दौरान भी दीया कुमारी ने कहा था कि वे कोर्ट में गवाही देने के लिए तैयार हैं और वे अपनी वंशावली कोर्ट में प्रस्तुत कर ये साबि​त कर सकती हैं कि वे राम के ही वंशज हैं।
बंद कमरे जरूर से खोलने चाहिए
सांसद और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा- 'मैं एसा नहीं कहूंगी कि ताजमहल को तोड़ा जाना चाहिए, लेकिन उसके बंद कमारों को खोला जाना चाहिए....। जैसाकि ताजमहल में कुछ कमरे बंद हैं...।
ताजमहल का कुछ पार्ट वहां लंबे समय से सील हैं। उस पर निश्चित तौर पर जांच होनी ही चाहिए और उसे खोला जाना चाहिए। ताकि ये पता चल सके कि वहां क्या था...., क्या नहीं था। वो सारे फैक्ट्स तभी सामने आऐगे, जब एक बार उसकी प्रॉपर जांच हो पाएगी होगी।'
ताजमहल को लेकर कोर्ट में पीटिशन लगाने को लेकर दिया ने कहा...
कोर्ट में जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से याचिका दायर करने को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि इस मामले को अभी हम देख रहे हैं... हम अपने लीगल एडवाइजर्स से स​लाह ले रहे हैं कि क्या स्टेप लेना चाहिए।
ताजमहल के दस्तावेज हमारे ट्रस्ट के पोथी-खाने में है, हम इन्हें साझा करने के लिए तैयार हैं

शाहजहां को उस दौरान हमारा महल अच्छ लगा तो उसने अपने शासनकाल में हथिया लिया

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि यदि हमारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो जयपुर रॉयल फैमिली का हमारा ट्रस्ट में पोथी-खाना से दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। (jaipur royals claim on tajmahal) यदि कोर्ट कहेगा तो हम उसे दस्तावेज देंगे। हमारे पास मौजूद दस्तावेजों में ये बात साफ है कि शाहजहां को अपने शासन के समय हमारा पैलेस अच्छा लगा तो उन्होंने उसे हथिया लिया। वहां पर मंदिर बनाने के सवाल पर दीया कुमारी बोलीं कि मैंने अभी सारे दस्तावेज नहीं देखें हैं, मगर ये सच है कि वो प्रॉपर्टी हमारे परिवार की ही थी।

पहले भी ताजमहल को लेकर समय समय पर ये दावे किए गए

  • 1965 में इतिहासकार पीएन ओक ने अपनी किताब में दावा किया है कि ताजमहल वास्तव में एक शिव मंदिर है।

  • 2015 में आगरा के सिविल कोर्ट में ताजमहल को तेजो-महालय मंदिर घोषित करने की याचिका दाखिल की गई थी।

  • वहीं 2017 में भाजपा सांसद और बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार ने उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ को ताजमहल को तेजो-महल घोषित करने की मांग रखी थी।

आखिर क्या है ताजमहल का पूरा विवाद
दरअसल ताजमहल को लेकर उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या के बीजेपी नेता डॉ. रजनीश सिंह ने एक याचिका दायर की है। डॉ. सिंह ने अपनी इस पीटिशन में ताजमहल के उन रहस्यमय 22 कमरों को खोलकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने की ​डिमांड की है। ये लंबे समय से बंद ही पड़े हैं। पीटिश्नर का मानना है कि ताजमहल में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख मिल सकते हैं। यदि सर्वे होगा तो इससे पता चल जाएगा कि ताजमहज में हिंदू मूर्तियां और शिलालेख हैं या नहीं?। इसका हमेशा से समय समय पर दावा भी किया जाता रहा है कि वहां हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हैं।

जयपुर के महाराजा से शाहजहां ने जबरन जमीन बिकवाई थी

साल 2017 में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इसी तरह का दावा किया था। उस दौरान स्वामी ने बयान दिया था कि हम ताजमहल के दस्तावेजों तक पहुंच चुके हैं। इस बात का प्रमाण भी है कि मुगलकाल में शाहजहां ने जयपुर राजपरिवार और उनके महाराजा से जबरन उस जमीन को बेचने के लिए कहा था, जहां पर अब ताजमहल बना हुआ है। स्वामी ने दावा किया था कि शाहजहां ने उन लोगों को हर्जाने के तौर पर 40 गांव दे दिए थे। ये गांव ताजमहल की जमीन की कीमत के सामने कुछ भी नहीं थे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार