अजमेर स्थित किशनगढ़ में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर डायन बताकर उसके साथ मारपीट की। सुवादेवी नाम की एक बुजुर्ग महिला अल सुबह अपने घर से सुबह की सैर करने निकली थी। थोड़ी दूर जाने पर वहां पर बुद्धाराम मेघवाल नाम के व्यक्ति का मकान था। वह बाहर आकर महिला को डायन बताने लगा। इतना ही नहीं, बाद में उसके बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट भी की। घटना में बुजुर्ग महिला के चेहरे पर चोटें आई हैं। घटना के बाद बुजुर्ग महिला के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने किशनगढ़ सिटी थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
डायन और कुलटा कहकर बेरहमी से मारपीट की
पुलिस के अनुसार आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाले बुद्धाराम मेघवाल और उसके परिवार के 6 लोगों ने महिला के साथ मारपीट की। उनके खिलाफ मदनगंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई। जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया गया कि उसकी वृद्धा मां के साथ बुद्धाराम और उसके परिवार ने डायन और कुलटा कहकर बेरहमी से मारपीट की।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।