News

गोरखपुर मे किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी बोलीं- सीएम योगी ने किन्नरों के हक में लिए कई फैसले

Prabhat Chaturvedi

गोरखपुर: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नरों के उत्थान और उनके अधिकारी के लिए सीएम योगी ने जो निर्णय लिए हैं अबतक कोई अन्य प्रदेश सरकार नहीं ले सकी है. सीएम योगी ने किन्नरों को उनके पैतृक संपत्ति में हक के अधिकार का कानून दिया है. यही नहीं नोएडा में रेनबो मेट्रो का संचालन कंप्लीट किन्नर समाज के लोगों के हाथ में है. इसके अलावा सुरक्षा और सम्मान सब योगी जी दे रहे हैं।

गोरखपुर मंदिर मे किया दर्शन

महामंडलेश्वर ने कहा कि योगी सिर्फ किन्नरों के लिए ही नहीं सर्व समाज के लिए काम कर रहे हैं तभी तो उनके नाम का आज देश-प्रदेश में डंका बज रहा है. लक्ष्मी त्रिपाठी अपने और समाज के प्रबुद्ध लोगों के बुलावे पर गोरखपुर दौरे पर थीं, . इस दौरान जब उनसे सवाल हुआ कि योगी की तारीफ में इतने पुल बांधने के बाद आपका राजनीति में उतरने का कोई इरादा तो नहीं तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया, लेकिन इसके साथ यह जरूर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे योगी के लिए प्रचार करने से पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि योगी विकास पुरुष हैं. उन्होंने पूरे गोरखपुर के साथ प्रदेश में विकास का माहौल बनाया है. बंद चीनी मिलों की जगह नई मिलों को स्थापित कराया है.

किन्नर अखाडा बनाने की जरुरत पर रखी राय

लक्ष्मी त्रिपाठी ने किन्नरों का अखाड़ा बनाने की जरूरत के सवाल पर कहा कि उनका समाज सनातनी है. सनातन ही उनका धर्म है, लेकिन उनका समाज इससे कुछ विमुख हो रहा था, इसलिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और सनातन धर्म की पताका को बुलंद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके अखाड़े को मान्यता मिली. साधु-संतों ने उन्हें स्वीकार किया |

महंत नरेंद्र गिरी कि निधन पर जताया दुःख

उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत का उन्हें बहुत दुख है। बाघम्बरी पीठ में ऐसी दूसरी घटना है। इसलिए सीएम योगी ने इसमें जो सीबीआई जांच की सिफारिश की है उससे न्याय की उम्मीद है। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी गोरखपुर की सभी प्रमुख धार्मिक पीठों तक पहुंचीं। उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। जटाशंकर गुरुद्वारा गईं। सूर्यकुंड धाम सरोवर भी पहुंचकर लोगों के बीच स्नेह बांटा।। इस दौरान शहर के बुद्धिजीवियों, व्यापारियों ने उनका खूब आदर-सम्मान किया। उनके साथ प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी और अन्य पदाधिकारी भी थीं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार