News

इस दीपावली 100 करोड़ को तरसेगा बॉक्स ऑफिस, जाने क्यों ?

Ranveer tanwar

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत मिलने के साथ ही बॉलीवुड ने पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी हुई फिल्मों को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है। दीपावली के मौके से फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। तीन माह में कुल 19 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में यशराज फिल्मस, धर्मा प्रोडक्शन और साजिद नाडियाडवाला की फिल्में प्रमुख हैं। इन सभी की 4-4 फिल्मों का प्रदर्शन होना है। बॉलीवुड ने बहुत जल्दबाजी में फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा कर दी है।

लम्बे समय से सिनेमाघर बन्द रहे हैं, दर्शकों की आदत अब सिनेमाघर के स्थान पर घर बैठे ओटीटी पर फिल्में देखने की हो गई है। जुलाई से खुले सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इस बार की दीपावली बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फुस्स नजर आएगी।

एक सप्ताह में मात्र 1 करोड़ का कारोबार किया।

हाल ही में अक्षय कुमार की बैलबॉटम, कंगना रनौत की थलाइवी और अमिताभ बच्चन की चेहरे का प्रदर्शन सिनेमाघरों में हुआ। नामी सितारों की फिल्मों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर निराशा छाई रही। सबसे बुरा हाल कंगना रनौत की थलाइवी का रहा जिसने एक सप्ताह में मात्र 1 करोड़ का कारोबार किया।

पूरी तरह से खुले सिनेमाघरों की पहली फिल्म होगी 'सूर्यवंशी'

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खोलने की इजाजत मिलते ही रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को दीपावली के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है। दीपावली पर यह इकलौती फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। करण जौहर और रोहित शेट्टी को उम्मीद है कि सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब होगी। हालांकि इसकी उम्मीद कम नजर आती है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील