News

पाकिस्तान में नमाज के दौरान बम धमाके, पांच लोगों की मौत

savan meena

डेस्क न्यूज – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए, यह धमाका बलूचिस्तान प्रांत के कुचलाक में हुआ जो कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के नज़दीक स्थित है, धमाका मस्जिद में लगे आईईडी से किया गया, जिसमें करीब 8 से 10 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था. किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका एक महीने से भी कम समय में बलोचिस्तान में हुआ चौथा धमाका है।

तालिबान का सरगना मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा 2016 से पहले तालिबान प्रमुख बनने से पहले इस मस्जिद में नमाज अता किया करता था, मस्जिद को निशाना बनाए जाने से अफगानी तालिबान और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास पैदा हो सकती है, 2015 में भी कुछ इसी तरह का तनाव देखने को मिला था।

क्वेटा शहर पाकिस्तान में तालिबान का गढ़ है, इस शहर की सीमा अफगानिस्तान से सटी हुई है. लोग बिना वीजा के आवाजाही कर सकते हैं, ग़ौरतलब है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत हैं, इस प्रांत के लोगों द्वारा प्रांत को आजाद मुल्क बनाने की मांग दशकों से चल रही है जिसे पाकिस्तान सेना कुचलने की कोशिश में लगा हुई है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद