News

उत्तराखंड के पूर्व सीएम के कोरोना को प्राणी बताने वाले बयान पर हंगामा, सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 13 मई के एक वायरल वीडियो में रावत कह रहे हैं कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है।

savan meena

उत्तराखंड के पूर्व सीएम के कोरोना को प्राणी बताने वाले बयान पर हंगामा, सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल :

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

13 मई के एक वायरल वीडियो में रावत कह रहे हैं कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है।

अपने इस बयान को लेकर रावत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने तंज कसा है कि कोरोना एक प्राणी है तो इसका आधार कार्ड-राशन कार्ड भी होगा?

कोरोना भी एक प्राणी उसे जीने का हक

उत्तराखंड के पूर्व सीएम के कोरोना को प्राणी बताने वाले बयान पर हंगामा, सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल : 'वो वायरस भी एक प्राणी है। हम भी एक प्राणी हैं।

हम अपने आप को ज्यादा बुद्धिमान समझते हैं। हम समझते हैं कि हम ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं।

लेकिन वो प्राणी भी जीना चाहता है और उसे भी जीने का अधिकार है। हम उसके पीछे लगे हुए हैं।

वो अपने बचने के लिए अपना रूप बदल रहा है। वो बहुरुपिया हो गया है।'

रावत के बयान पर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल 

रावत का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश के 18 राज्यों में कोरोना के चलते टोटल लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं। वहीं 14 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में रावत के बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसा है कि इस वायरस प्राणी को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में शरण दे दी जानी चाहिए।

पहले भी दे चुके है ऐसे अटपटे बयान

वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब रावत अपने अटपटे बयान की वजह से सुर्खियों में आए हों। उन्होंने इससे पहले कहा था कि गाय ही इकलौती पशु है, जो ऑक्सीजन को लेती और छोड़ती है। उनके इस बयान पर भी खूब विवाद हुआ था।

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7127 नए मामले सामने आये

आपको बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7127 नए मामले सामने आये, जबकि 122 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 271810 हो चुकी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार