Entertainment

राजस्थान के जल संकट पर बेस्ड 'टर्टल' बनी राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाली पहली राजस्थानी फिल्म

66वें राष्ट्रपति पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुई फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य में किरदार हैं। इसके अलावा और भी कई बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बने हैं। खास बात इस फिल्म की ये है कि जयपुर और राजस्थान के ज्यादातर कलाकारों को इसमें अभिनय का मौका दिया गया है।

ChandraVeer Singh

राजस्थानी भाषा की फिल्मों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी राजस्थानी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें कि 66वें राष्ट्रपति पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुई फिल्म 'टर्टल' के निर्माता अशोक चौधरी है। अशोक ने बताया कि ये राजस्थानी फिल्म 'टर्टल' प्रदेश में जल संकट पर आधारित फिल्म है। जोकि अक्सर राजस्थान के गांवों में देखने को मिलता है।

मुख्य किरदार में संजय मिश्रा

फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा और भी कई बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बने हैं। खास बात इस फिल्म की ये है कि जयपुर और राजस्थान के ज्यादातर कलाकारों को इसमें अभिनय का मौका दिया गया है। इसके साथ ही इसकी पूरी शूटिंग जयपुर समेत राजस्थान के शहरों और गांवों में हुई है। अशोक इससे पहले हिंदी फीचर फिल्म 'वाह जिंदगी' भी बना चुके हैं। इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 6 और 7 जनवरी को किया जा चुका है।

जल संकट पर लोगों को जागरूक करने के लिए ये फिल्म जरूरी थी
फिल्म का मकसद बताते हुए अशोक चौधरी कहते हैं कि जलापूर्ति के संदर्भ में भविष्य के लिए ये फिल्म समय की मांग है। इसे लोग अभी से जल संकट से उबरने के​ लिए जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह फिल्म जल संकट और पानी पर तीसरे विश्व युद्ध की कल्पना पर आधारित है।

फिल्म को दर्शकों की काफी तारीफ मिल रही।

190 देशों में ओटीटी पर हो चुकी रिलीज

कोविड की वजह से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। बता दें कि फिल्म अब तक 190 देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की काफी तारीफ मिल रही है। वहीं सोशल मीडिया की बात करें तो गूगल पर इस फिल्म को 94 फीसदी से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। अब इसके वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की तैयारी है।

ताकि पानी की समस्या को लेकर लोग अवेयर हो सकें...

अशोक चौधरी ने बताया कि टर्टल फिल्म की कहानी की प्रेरणा उन्हें अपने गांव से ही मिली। अशोक कहते हैं, उन्होंने बचपन से ही पानी की समस्या को करीब से देखा और महसूस किया है। लगभग 195 देश आज पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थिति यह है कि आज 100 से 150 रुपये लीटर पानी बिक रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के मकसद से इस फिल्म को बनाया गया है। अशोक ने संभावना जताई है कि कहीं न कहीं ये फिल्म जल बचाव को लेकर लोगों की सोच में परिवर्तन जरूर लाएगी।

राजस्थानी फिल्म का विश्वपटल पर आना गर्व की बात

बॉलीवुड और अन्य प्रादेशिक भाषाई फिल्मों की तरह राजस्थानी सिनेमा का भी ​इस फिल्म के माध्यम से विश्वपटल पर आना गर्व की बात है। राजस्थान का सिनेमा दुनियाभर में अपनी जड़ें जमा रहा है। यह राजस्थान की कला, संस्कृत और पर्यटन को एक नई पहचान देगा। बता दें कि फिल्म का निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है। प्रतीक चलना फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं और समीर पहाड़िया कास्टिंग डायरेक्टर हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार