News

#HappyBirthdayAkshayKumar अक्षय ने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया पृथ्वीराज का ट्रीजर,

savan meena

न्यूज –  बॉलीवुड के खिलाडी यानि अक्षय कुमार आज 52 साल के हो गये है..आज उनका जन्मदिन है। सामाजिक मुद्दो पर राय रखना हो या फिर राजनीति पर इन सब वो अपनी बेबाक रॉय रखते है।

अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने फैंस को गिफ्ट भी दिया,और अपनी आ वाली मूवी पृथ्वीराज का ट्रीजर वीडियों रिलीज किया। ये मूवी अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

अक्षय समाज में बढ़ती कुप्रथाओं को लेकर खुले मन से फिल्में बनाते है और सेना के जवानों के परिवारों के लिए सबसे आगे रहते है। देखा जाए तो अक्षय कुमार का सामाजिक जीवन देश के प्रति समर्पित तो है ही, लेकिन साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने में भी अक्षय कुमार सबसे आगे रहते है।

अक्षय ने लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेकर राजनीति में सुर्खियां बटोरी, उनका ये इन्टव्यू काफी लोकप्रिय हुआ, अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक है, और ये बात कई एक्टर भी कह चुके है उनके साथ काम करने वाले एक्टर और एक्टर्स कहते है कि जब वो शुट पर जाते है तो अक्षय शुट करके वापस आ जाते है।

साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद 2019 तक वह करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'अजनबी', 'धड़कन', 'हेराफेरी', 'सिंह इज किंग', 'पैडमैन', टॉयलेट एक प्रेम कथा, 'रुस्तम' और 'मिशन मंगल' समेत कई हिट फिल्में दी हैं और इन फिल्मों के गाने आज भी सुपरहिट हैं। अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई है। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

अक्षय कुमार लगातार कुछ समय से समाजिक मुद्दों को लेकर फिल्में बना रहे है, इनमें प्रमुख 'पैडमैन', "टॉयलेट एक प्रेम कथा", जैसी फिल्में  तो है ही लेकिन 'रुस्तम' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्में उनके देशप्रेम को भी दर्शाती है।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद