News

दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी करने पर ईरान को भारत ने कहा ‘अंदरूनी मामलों से दूर रहें’

savan meena

न्यूज – दिल्ली में पिछले दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा पर ईरान ने टिप्पणी करते हुए इसकी निंदा की। जिसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान के राजदूत अली चेगेनी को तलब किया और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जाहिर किया। सूत्रों के अनुसार सरकार ने ईरान को दो टूक कहा है कि वह हमारे अंदरुनी मामलों में दखल न दे।

ईरान ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर टिप्पणी की थी। उसके विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने भारतीय मुसलमानों पर हुई संगठित हिंसा की निंदा करते हुए अधिकारियों को इस बेफिजूल की घटनाओं को रोकें। जरीफ ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'ईरान भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हुई संगठित हिंसा की निंदा करता है।

शताब्दियों से ईरान भारत का दोस्त रहा है। हम भारतीय अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे सभी भारतीयों की भलाई सुनिश्चित करें और इस तरह की बेफिजूल की घटनाओं को रोकें। आगे का पथ शांतिपूर्ण संवाद और कानून के शासन में निहित है।' जरीफ को शब्दों के सावधानीपूर्वक चयन के लिए जाना जाता है।

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां