News

कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव…पहले भी कई बार जान देने की कर चुका था कोशिश

savan meena

कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या : कांग्रेस नेता और कामगार मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पारस गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आत्महत्या कर ली, शुक्रवार की देर शाम उसका शव घर में फंदे से लटकता मिला। इससे पहले भी उसने खुद को मारने की कोशिश की थी, लेकिन दोस्तों ने उसे बचा लिया। तब कांग्रेस नेता ने कहा था कि कब तक बचाओगे। फिलहाल सूचना मिलने पर नगर कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले भी आत्महत्या करने की थी कोशिश

जानकारी के मुताबिक आडका छेपरा वार्ड के रहने वाले पारस गोस्वामी काफी मिलनसार कांग्रेसी नेता थे, शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उसका शव घर के कमरे में मिला।

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले भी पारस ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। दोस्तों ने समय पर अस्पताल पहुंचकर जान बचाई। फिर दोस्तों को बताया कि कब तक बचाएंगे और अब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पारस गोस्वामी के परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है, जबकि बेटा महज 4 साल का है।

पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी की आशंका जताई जा रही

कांग्रेस नेता पारस के पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वह अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बेटी चौथी क्लास में पढ़ती है, जबकि बेटा अभी सिर्फ 4 साल का है। पुलिस उनके खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में उनके दोस्तों से भी पूछताछ हो सकती है।

काफी हंसमुख और मिलनसार नेता थे पारस

पारस गोस्वामी के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफी हंसमुख और मिलनसार नेता था। स्थानीय स्तर पर भी काफी लोकप्रिय थे। पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा आगे रहते थे। इसके चलते ही उन्हें कामगार संघ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पारस के निधन पर PCC चीफ मोहन मरकाम और महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मुक्ति धाम में किया जाएगा।

Like and Follow us on :

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट