News

शराब के लिए बेटी को सड़क पर छोड़कर चला गया शराबी

savan meena

न्यूज – छत्तीसगढ़ सहित देशभर में शराब दुकान खुलने के बाद लोगों को हुजुम शराब खरीदने के लिए उमड़ रहा है। इसी बीच बेमतरा जिले के नवागढ़ में एक शराबी की करतूत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

Pic. credit – Newstrack
Pic. credit – Newstrack

शराबी अपनी दस साल की बेटी को बीच सड़क छोड़कर बोतल लेने चला गया। गनीमत रही कि पुलिस जवान की नजर बच्ची पर पड़ गई और उसे लगभग तीन घंटे तक अपनी सुरक्षा में महफूज रखा।

नवागढ़ शराब दुकान में सोमवार को एक पियक्कड़ अपने दस साल की बेटी को बीच सड़क में छोड़कर शराब लेने के लिए कतार में लग गया। जब घंटेभर बाद वह नहीं लौटा तो मासूम बच्ची शराबियों की हरकत देखकर रोने लगी।

यह सूचना शराब दुकान में भीड़ नियंत्रित करने लगी ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान को मिली। जवान ने तुरंत मासूम को अपने पास सुरक्षित रख लिया। इस दौरान कई बार उसके पिता को तलाशने की कोशिश की पर जब तीन घंटे बाद भी पिता नहीं लौटा तो मासूम की हालत देख पुलिस जवान का भी दिल भर आया। चार घंटे बाद पदक विजेता की तरह शराब की बोतल लेकर आया और बेटी को डांटने लगा। भूखी-प्यासी बेटी पिता की राह देखते हुए लगातार रोई जा रही थी। शराबी पिता की हरकत पर जवान ने उसकी जमकर क्लास ली। तब जाकर दोनों को घर भेजा।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद