News

पीएनबी हाउसिंग में LIC ने किया 2,500 करोड़ का निवेश

Ranveer tanwar

 न्यूज –   भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने PNB हाउसिंग फाइनेंस में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश Secured Withdrawal Non-Convertible Debentures (NCDs) खरीदकर किया है। पंजाब नेशनल बैंक की हाउसिंग फाइनेंस यूनिट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि ये डिबेंचर निजी आवंटन के आधार पर जारी किए गए थे और इनकी परिपक्वता अवधि 10 साल है। कंपनी के अनुसार, उठाए गए धन का उपयोग सामान्य व्यावसायिक कार्यों में किया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा, 'यह 2019-20 में कंपनी द्वारा जारी एनसीडी का दूसरा बैच है।

पहले बैच में एक विदेशी बैंक से 500 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार एलआईसी ने 2,500 करोड़ रुपये की एनसीडी खरीदी है। गुप्ता ने कहा कि इससे कंपनी में तरलता की स्थिति में सुधार होगा और परिसंपत्ति देयता प्रबंधन मजबूत होगा। कंपनी की ओर से कहा गया कि उसने चालू वित्त वर्ष में लंबी अवधि के स्रोतों से लगभग 27 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को कहा कि एलआईसी ने कंपनी में अपने सुरक्षित पठनीय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) की सदस्यता लेकर 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद