News

IPL 2021 Match 9 MIvsSRH : वार्नर सेना को पहली जीत की तलाश, पांच बार की आईपीएल चैंपियन से आज मुकाबला

savan meena

IPL 2021 Match 9 MIvsSRH : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2021 का नौवां मुकाबला खेला जाएगा।

आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और पांच बार की आईपीएल चैंपियन व पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस।

सबसे सफल आईपीएल टीम ने जीत के ट्रैक पर वापसी कर ली है,

ऐसे में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से जूझने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए चेन्नई के मैदान पर चुनौती झेलना आसान नहीं होने वाला।

मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबलों में से एक जीता और एक हारा

IPL 2021 Match 9 MIvsSRH : दोनों टीमें फिलहाल इसी मैदान पर खेल रही हैं और अब तक जहां मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबलों में से एक को जीता है,

वहीं एक मैच गंवाया भी है। हालांकि वो 2 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने दोनों मुकाबलों गंवाए हैं

और वे अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद को किसी तरह खाता खोलना ही होगा वर्ना उनकी मुश्किलें आगे बढ़ती जाएंगी।

हैदराबाद के 3 बल्लेबाज को छोड़, सभी फेल

SRH टीम की बात करें तो कप्तान वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज रन स्कोर नहीं कर सका है। बेयरस्टो ने 2 मैच में 67 रन, पांडे ने 2 मैच में 99 रन और वॉर्नर ने 2 मैच में 57 रन बनाए हैं।

वहीं, गेंदबाजी में राशिद और होल्डर इस सीजन में टीम के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, अब्दुल समद खराब फॉर्म में हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन अब तक गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं।

मौसम रिपोर्ट

चेन्नई में आज का मौसम एक बार फिर गर्म रहेगा। आसमान खुला रहेगा और दिन में धूप तेज रहेगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे होना है ऐसे में खिलाड़ियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी लेकिन फिर भी उमस परेशान जरूर करेगी।

66 प्रतिशत नमी रहने की उम्मीद है। यहां फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। चेन्नई में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद