News

प्रधानमंत्री 15 जुलाई को वाराणसी जाएंगे, 1,550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Manish meena

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. वे 15 जुलाई को काशी पहुंचेंगे। इससे पहले मोदी 30 नवंबर 2020 को देव दिवाली पर आए थे। प्रधानमंत्री 1,550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम की प्रगति देखेंगे। इसके साथ ही मोदी भारत और जापान के बीच दोस्ती के प्रतीक भवन 'रुद्राक्ष' का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, वे 15 जुलाई को काशी पहुंचेंगे

पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचें. एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री के काफिले में चलने वाले वाहन भी पहुंच चुके हैं.
काफिले का रूट तय, होटल-लॉज की ली जा रही तलाशी

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूरे वाराणसी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन और सभी गेस्ट हाउस, होटल और लॉज की बारीकी से जांच की जा रही है। गंगा घाटों पर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रधानमंत्री का काफिला किस रास्ते से गुजरेगा इसको लेकर रणनीति बनाई गई है।

सुरक्षा में होंगे 21 आईपीएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 42 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 65 डिप्टी एसपी, पीएसी की 12 कंपनियां, केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 12 कंपनियां के अलावा 5000 यूपी पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर रहेंगे. 500 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मोर्चे पर तैनात रहेंगे।

8238 करोड़ रुपये की 136 निर्माणाधीन परियोजनाएं

वर्तमान में वाराणसी में 8238 करोड़ रुपये की 136 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इन परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। वाराणसी में विकास कार्यों की गति भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण धीमी हो गई थी। संक्रमण का असर कम होते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।

इन प्रमुख परियोजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

-186 करोड़ रुपए का अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष

-62.89 करोड़ रुपए का राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन

-29.63 करोड़ रुपए का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफ थेल्मोलॉजी

-62.04 करोड़ रुपए का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण

-50.17 करोड़ रुपए का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी

-20.25 करोड़ रुपए से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, 4 पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर           सूचना पट्ट

-14.21 करोड़ रुपए से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास

-11.95 करोड़ रुपए से गंगा घाटों पर दबाव कम करने के लिए ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का काम

-45.50 करोड़ रुपए से बीएचयू अस्पताल में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग

-60.63 करोड़ रुपए से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट

-17 करोड़ रुपए की लागत से बीएचयू में एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन का निर्माण

-21.17 करोड़ रुपए से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग

Like and Follow us on :

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu