सीएम चरणजीत  सिंह  चन्नी (FILE PHOTO)

 

(PTI)

Politics

PUNJAB ELECTION 2022: CM चन्नी को 2 सीट से उतारा मैदान में, आखिर क्या है इसके मायने?

पंजाब चुनाव में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो विधानसभा सीट से उतारने का फैसला किया है। चन्नी पहले चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान थे। अब उनको भदौर सीट से भी चुनाव लडाया जा रहा है।

Lokendra Singh Sainger

पंजाब चुनाव में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो विधानसभा सीट से उतारने का फैसला किया है। चन्नी पहले चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान थे। अब उनको भदौर सीट से भी चुनाव लडाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पहले चन्नी को मालवा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा था जिसका कारण दलित वोट लेना बताया जा रहा है। चन्नी को दो जगह से चुनाव लडाने का प्रमुख कारण आम आदमी के गढ़ो को ढहाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

2017 में भदौर सीट से आम आदमी पार्टी ने 45.15 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। अकाली दल ने 28.71 प्रतिशत मत प्राप्त किये जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21.05 फीसदी वोट मिले थे। जबकि चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र चन्नी का गढ़ माना जाता है। चन्नी यहां से पिछले तीन बार से जीत दर्ज करते आ रहे है।

2011 की जनगणना के अनुसार दलित, कुल मतदाताओं के 31.9 फीसदी है। जबकि पंजाब में दलित जनसंख्या 2.77 करोड़ है। इसमें से 19.4 प्रतिशत सिख दलित, 12.4 प्रतिशत हिंदू दलित और 0.98 प्रतिशत बौद्ध दलित हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी स्वंय दलित(रविदासिया) से संबंध रखते है जो कि दूसरा सबसे बड़ा दलित समूह है जो कुल दलित आबादी का 20.7 प्रतिशत है।2017 में कांग्रेस को 41 फीसदी दलित वोट मिले थे जो 2012 की तुलना में 10 प्रतिशत कम थे. पार्टी को 2012 के विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी दलित वोट मिले थे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार