<div class="paragraphs"><p>फोटो |फाइनेंशियल एक्सप्रेस</p></div>

फोटो |फाइनेंशियल एक्सप्रेस

Politics

Goa Election 2022 News: गोवा में सभी 40 सीटों पर नतीजे साफ‚ भाजपा ने मारी बाजी

Jyoti Singh

गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। आज सुबह से ही राज्य में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एग्जिट पोल में दिखाएं गए आंकडों के अनुसार गोवा में बीजेपी बहुमत में नजर आ रही थी। गोवा में विधानसभा की 40 सीटों के पर 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। यहां सभी उम्मीदवारों के बीच बहुकोणीय मुकाबला देखने रो मिला। राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, भाजपा गोवा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस को इस बार गोवा में स्पष्ट जनादेश मिलने की उम्मीद है।

रुझानों में भाजपा ने लहराया परचम

मतगणना में शुरूआती रुझानों से ही बीजेपी बढ़त करती दिख रही थी। पर गोवा में कुछ समय के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गोवा में फिर से बीजेपी बढ़त करती दिख रही है। बता दें कि गोवा में 40 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। यहां बीजेपी 18, कांग्रेस 12, आप 1, टीएमसी 5 और अन्य को 5 सीटें मिली है। बता दें कि गोवा में इस साल कुल 79.61 फीसद मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सीट सांकेलिम पर हुआ है।

CM प्रमोद सावंत लगभग 300 मतों से आगे

गोवा में बीजेपी बढ़त करती दिख रही है। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम सीट पर लगभग 300 मतों से आगे बढ़ते दिख रहे है।

गोवा ने बदलाव के हक में वोट दिया-कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर

गोवा चुनाव के परिणाम पर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बयान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि गोवा की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है। परिणाम के रुझानों पर लगातार उनकी नजर बनी हुई है।

गोवा में सकारात्मक रूझान : गोपाल राय

आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने गोवा चुनावी परिणाम को लेकर कहा कि यहां अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे। साथ ही उन्होंने पंजाब में आप की बढ़त को देखते हुए वहां के लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंनें कहा कि पंजाब में लोगों ने द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील