राहुल गांधी का राजस्थान विधानसभा चुनाव पर फोकस रहेगा 
Politics

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान में राहुल गांधी की बड़ी सभा 21 मई को,तो दूसरी तरफ प्रदेश में 3 बड़े संकट ?

इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है। वहीं, शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा।

Ranveer tanwar

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक पार्टियां भी अब सक्रिय हो गयी है। चुनाव नजदीक होने के साथ -साथ अब नेताओं की चुनावी सभा भी शुरू होने जा रही है। लेकिन राजस्थान के सामने 3 बड़े संकट भी मंडरा रहे है। बिजली,पानी,और कोरोना के फिर से बढ़ते तेजी से आंकड़े मौजूदा सरकार को अलर्ट रहने के संकेत दे रहे है। ऐसे में राहुल गांधी अब राजस्थान का दौरा करने जा रहे है।

जयपुर के कोटपूतली में कांग्रेस की ओर से बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है की गौरव यात्रा में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी के आने को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 6 अप्रेल को आजादी की गौरव पैदल यात्रा गुजरात के साबरमती से शुरू हुई और 16 अप्रेल को राजस्थान में प्रवेश हुई।

jaipur: कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है।

जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक रोड शो होगा।

कांग्रेस की आजादी गौरव पैदल यात्रा उदयपुर होते हुए अन्य जिलों में पहुंच रही है। 9 मई को राजधानी जयपुर में यह गौरव यात्रा प्रवेश करेगी। इसी कड़ी में कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है।

राहुल गांधी इस सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक रोड शो होगा। इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है। वहीं, शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा। जयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार