फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

तस्वीर- दिल्ली विधानसभा

Politics

The Kashmir Files: केजरीवाल का PM मोदी पर हमला -कहा‚ 8 साल बाद भी विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है उन्होंने कोई काम नहीं किया

उपराज्यपाल महोदय के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर रहें। उन्होंने ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Lokendra Singh Sainger

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के अभिभाषण को दिये धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बीजेपी को जमकर घेरा। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा।

केजरीवाल ने भाजपा पर कार्यालय में बाबासाहेब आंबेडकर व भगत सिंह कि तस्वीर लगाने पर विरोध करने का आरोप लगाया, हालांकि धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल का आभार व्यक्त किया।

केजरीवाल ने भाजपा पर कार्यालय में बाबासाहेब आंबेडकर व भगत सिंह कि तस्वीर लगाने पर विरोध करने का आरोप लगाया, हालांकि धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। वहीं केजरीवाल ने बीजेपी पर MCD चुनाव टालने का भी आरोप लगाया।

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज 8 साल में अगर किसी प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि 8 साल में PM ने कोई काम नहीं किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर कहा कि फिल्म को यू-ट्यूब पर डाल देना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यालयों में बाबासाहेब आंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीर लगाने की घोषणा की और विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि सावरकर व हेडगेवार की तस्वीर लगायी जाए जबकि कांग्रेस चाहती है कि नहेरू, राजीव गांधी व सोनिया गांधी की तस्वीर लगाये।

केजरीवाल ने कहा कि हम तो बाबासाहेब आंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीर लगायेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी बाबासाहेब आंबेडकर व्दारा निर्मित संविधान के खिलाफ काम कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर MCD चुनाव टालने तथा चुनाव के समय तीनों निगमों को एक करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर डेट बदलवाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि छोटी पार्टी(AAP) से बडी पार्टी (BJP) डर कर भाग गई,56 इंच का सीना है तो हमारे सामने चुनाव लड़ कर दिखाएं,नहीं तो मान लो 6 इंच का सीना है।

छोटी पार्टी(AAP) से बडी पार्टी (BJP) डर कर भाग गई,56 इंच का सीना है तो हमारे सामने चुनाव लड़ कर दिखाएं,नहीं तो मान लो 6 इंच का सीना है-केजरीवाल

केन्द्र ने दिल्ली की तीनों नगर-निगमों को एक करने का फैसला लिया है जिसकी मंजूरी मोदी कैबिनेट ने दे दी है। बीजेपी नॉर्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली इन तीनों निगमों को एक करने के लिए संसद में बिल पेश करेंगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार