News

राजस्थान में सियासत चरम LIVE: विधायकों के संग बसों में राजभवन पहुंचे गहलोत सोमवार को विस. सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन कोरोना के कारण राज्यपाल मंजूरी नहीं दे रहे

ChandraVeer Singh

राजस्थान में सियासी दंगल के 15वें दिन विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के आमने-सामने आ जाने की खबर है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सख्त लहजे में इसे लेकर नाराजगी जताई और कहा कि विधानसभा का सत्र को बुलाने के लिए उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। अब हम सभी विधायकों के साथ राजभवन  ही जाएंगे।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण विस. सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं राज्यपाल

सूत्रों की माने तो कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्यपाल अभी विधानसभा सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं हैं, हालांकि, उन्होंने अभी इस बारे में आखिरी फैसला नहीं लिया है। गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमें उम्मीद थी कि रात को आदेश जारी कर दिए जाएंगे। हमने अब तक इंतजार किया, लेकिन जवाब नहीं आया है। यह बात मेरी समझ से परे है, क्योंकि गवर्नर साहब को तो मानना ही पड़ता है। अनुरोध को रोकने का कोई कारण ही नहीं है। कहीं वे ऊपर से दवाब के कारण तो वे ऐसा नहीं कर रहे हैं?

गहलोत ने कहा- हम सोमवार को ही सत्र बुलाना चाहते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थान में परंपरा नहीं रही है सरकार गिराने की। हमने टेलीफोन से भी राज्यपाल से बात की। हम सोमवार से सत्र बुलाना चाहते हैं। पूरा देश देखेगा। प्रदेश देखेगा कि किस तरह का दबाव पड़ रहा है। किन कारणों से सत्र नहीं बुला रहे हैं। मैं बार-बार कह रहा हूं कि मेरे पास बहुमत है। हमारे कुछ लोगों को बीजेपी के लोगों ने बंधक बनाकर रखा है, वे हमारे साथी हैं। वे रो रहे हैं। टेलीफोन कर रहे हैं कि हमें यहां से छुड़ाओ।

यह पूरी तौर पर साजिश है

उन्होंने कहा- यह पूरा खेल। साजिश है। कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद वे राजस्थान में यही करना चाहते हैं। जनता हमारे साथ है। इनकम टैक्स, ईडी के सीबीआई के छापे डाले जा रहे हैं। ऐसे नंगा नाच कभी देखा नहीं है देश के अंदर। आप अंतरआत्मा के आधार पर फैसला करें, वरना राजभवन को घेरने के लिए अगर जनता आ गई, तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

अब फाइनल होगा- सुरजेवाला

मुख्यमंत्री गहलोत ने फेयरमोंट होटल में विधायक दल की बैठक की। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी तक ट्रायल हुआ है। अब फाइनल ही होगा। वहीं राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रजातंत्र ही जीतेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी नेताओं ने लगाए।

Like and Follow us on :

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास