News

IPL में आज SRH vs RCB: 2016 के बाद पहली बार टॉप-2 में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेगी विराट की टीम

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आईपीएल का दूसरा चरण अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। प्लेऑफ के लिए टॉप 3 टीमें चुनी गई हैं। इन टीमों में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच खेला जाना है। बेंगलुरू इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगा। अगर बेंगलुरू यह मैच जीत जाता है तो वह अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगा।

Photo | Aaj tak
Photo | Aaj tak

बेंगलुरु को करनी होगी अच्छी शुरुआत

फिलहाल बेंगलुरु के 12 मैचों में 16 अंक हैं। वहीं, हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु भी दिल्ली के खिलाफ खेलेगी। अगर बेंगलुरु ये दोनों मैच जीत जाती है तो उसे भी 20 अंक मिलेंगे। अगर उसका रन रेट अच्छा है तो वह टॉप-2 में भी जगह बना सकती है। हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत करनी होगी। इसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपने बल्ले से दम दिखाना होगा। इस सीजन दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

मैक्सवेल फॉर्म में, डिविलियर्स ने किया निराश

वहीं ग्लेन मैक्सवेल मध्यक्रम में बल्ले से कमाल तो कर ही रहे हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रन की उनकी पारी ने टीम को मैच में वापस ला दिया। जबकि एबी डिविलियर्स की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। फेज 2 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। वहीं अगर टीम की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज बेंगलुरू के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद स्पिन विभाग को बखूबी संभाल रहे हैं।

SRH का खराब प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। फेज-2 में हैदराबाद की टीम ने पांच मैच खेले हैं। इनमें टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इकलौती जीत मिली है। हैदराबाद बेंगलुरू के खिलाफ लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2021 सीजन का अंत अच्छे प्रदर्शन के साथ करना चाहेगा।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu