sports

FIH Hockey Pro League - मजबूत और अनुभवी है टीम इंडिया, जीतने के लिए जोहान्सबर्ग रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम

Raunak Pareek

FIH Hockey Pro League के लिए इंडियन Indian men's hockey team जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो चुकी है. टीम पहले सत्र में भाग लेने के लिए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टीम शुक्रवार सुबह जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई जो दोहा होते हुए जोहान्सबर्ग पहुंचेगी. भारतीय हॉकी टीम साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम और फ्रांस के खिलाफ होने वाले FIH Pro leagur मुकाबलों के लिए कैप्टन मनप्रीत सिंह की अगुआई में 20 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम बनाई है.

आने वाली 8 से 13 फरवरी तक चैंपियनशिप

हॉकी की चैंपियनशिप 8 से 13 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में होगी. होने वाले इस मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इस बार टीम में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो तोक्यो ओलंपिक के समय भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस समय टीम ने कांस्य पदक जीता था.

अनुभवी टीम को चुनने का किया गया प्रयास

आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में अनुभवी प्लेयर को चुनने की कोशिश की गई है जो एफआईएच हॉकी प्रो लीग के इस सत्र में टीम को बेहतरीन शुरूवात दे सके. शुरु के मुकाबलों में भारतीय टीम को विश्व स्तरीय विरोधियों से टक्कर लेनी है. इस मौके का दो नए प्लेयर को लिया गया है. जिसमें डिफेंडर/मिडफील्डर जुगराज सिंह और अभिषेक होंगे. कहा जा रहा है कि जुगराज सिंह भारत के ड्रैग फ्लिक विकल्पों को बढ़ाएंगे तो वहीं अभिषेक मजबूत और तेज स्ट्राइकर हैं जिन्हें गोल करना पसंद है. पंजाब के अमृतसर के अटारी में रहने वाले जुगराज को जनवरी 2022 में पहली बार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में स्थान मिला. जहां उन्होने फर्स्ट हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) की ओर से खेलते हुए सभी को प्रभावित किया. वहीं अभिषेक के बारे में बात करें तो वे भारत के जूनियर प्रोग्राम का हिस्सा रहे है. उन्होंने 2017 और 2018 में सुल्तान आफ जोहर कप में भारतीय की जूनियर टीम की कमान संभाली है. हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले अभिषेक ने भी पंजाब नेशनल बैंक की ओर से खेलते हुए पहली बार सीनियर नेशनल कैंप में जगह बनाई थी.

टीम एफआईएच प्रो लीग के लिए एक्साइटेड

Indian men's hockey team FIH प्रो लीग के लिए काफी एक्साइटेड है. हालांकि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले टीम को मामूली झटका लगा है. भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह को बीमारी के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. इनकी जगह टीम में स्टैंडबाय सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे और गुरसाहिबजीत सिंह ललित की जगह.

पहला मैच भारत और फ्रांस के बीच

8 फरवरी को भारत का पहला मैच फ्रांस के साथ है, जबकि दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका से भारतीय टीम का मुकाबला है. फिर वापस भारतीय टीम का मुकाबला 12 फरवरी को दोबारा फ्रांस से है.


मैच खेलने के समय की बात करें तो ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से खेले जाएंगे. वही भारतीय टीम के खिलाड़ीयों की बात करें तो ये है भारतीय हॉकी टीम.

भारतीय टीम के खिलाड़ी…

गोलकीपर -: कृष्ण बहादुर पाठक और पीआर श्रीजेश

डिफेंडर -: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह

मिडफील्डर -: निलाकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद

स्ट्राइकर : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"