फोटो- आज तक

sports

IND vs SL - भारत-श्रीलंका सीरीज का ऐलान, मोहाली में लगेगा विराट के टेस्ट मैचों का शतक

भारत में श्रीलंकाई टीम करीब 3 सप्ताह के दौरे पर आ रही है, जिसमें टीम को 3 टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच खेलने है. मैच के पहले दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी होगी.

Raunak Pareek

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय और श्रीलंकाई टीम के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के प्रोग्राम में बदलाव का ऐलान किया है. श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से टी20 सीरीज से होगी, जबकि होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज आने वाली 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी. इस बार पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपने मैचों का शतक लगाएंगे. दोनो देशों की टीम के बीच इस सीरीज की शुरुआत पहले 26 फरवरी से टेस्ट मैचों के साथ होने वाली थी, लेकिन अब कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है.

दोनो देशों की मैच के शुरूवात की बात करें तो पहले मैच टेस्ट से शुरू होने वाले थे लेकिन रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के कहने पर टी20 सीरीज से सीरीज की शुरुआत की जाएगी. क्योंकि श्रीलंका की टी20 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और ऐसे में एक बायो-सिक्योर बबल से दूसरे बायो-सिक्योर बबल में टीम को ले जाने से सुरक्षा का खतरा कम रहेगा. वहीं भारतीय टीम इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए इस बायो सिक्योर बबल में ट्रांसफर होना आसान होगा साथ ही इसी फॉर्मेट में अपनी लय को जारी रखने का भी मौका भी मिलेगा.

कार्यक्रम लखनऊ से शुरु बेंगलुरू में खत्म

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 15 फरवरी को श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान किया. इसके तहत टी20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होनी है. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जबकि अगले दोनों मैच धर्मशाला में होंगे. फिर टीम वहां से मोहाली के लिए रवाना होंगी, जहां 4 मार्च से पहला टेस्ट मैच होगा, जबकि 12 मार्च से बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.

मोहाली में होगा कोहली का 100वां टेस्ट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट को मोहाली में खेलेंगे. इससे पहले सीरीज के अनुसार उनका 100वां टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, क्योंकि पहले सीरीज की शुरुआत 26 फरवरी से बेंगलुरू में टेस्ट के साथ होनी थी लेकिन कार्यक्रम को बदलने के कारण इसमें भी बदलाव हो गया. बेंगलुरू पिछले 14 साल से IPL में विराट कोहली का होम ग्राउंड भी रहा है. कोरोना के कारण BCCI ने यात्रा को कम से कम करने के लिए मोहाली में पहला टेस्ट रखा है, जहां टीमें पास के ही शहर धर्मशाला से पहुंचेंगी.

भारत और श्रीलंका की सीरीज में होगा डे-नाइट टेस्ट मैच

इस सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेंगी. इस मैच की शुरूवात बेंगलुरू में 12 मार्च से होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था जो अमदाबाद में खेला गया था और दो दिन के अंदर मुकाबला खत्म हुआ था. डे-नाइट टेस्ट की बात करें तो ये भारतीय टीम का ये चौथा मैच होगा, जबकि भारत में ये तीसरा ऐसा मैच होगा. भारतीय टीम ने सबसे पहला डे-नाइट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और जीत दर्ज की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उसे हार मिली थी.

IND vs SL सीरीज का शेड्यूल

· 24 फरवरी- पहला टी20, लखनऊ

· 26 फरवरी- दूसरा टी20, धर्मशाला

· 27 फरवरी- दूसरा टी20, धर्मशाला

· 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली

· 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरू (डे-नाइट)

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार