News

एक दिन ऐसा आएगा जब PoK के लोग कहेंगे हम भारत में शामिल होना चाहते है – रक्षा मंत्री

savan meena

न्यूज – संकट के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जम्मू-कश्मीर में 'जन संवाद रैली' को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना का संकट आने के बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला भाजपा ने देश के कार्यकर्ताओं से और देश की जनता के साथ संवाद करने के लिए प्रारंभ किया है। भारत की राजनीति डिजिटल दुनिया की ओर प्रस्थान कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी भारत की प्रशंसा की है।

'जन संवाद रैली' को संबोधित करते हुए भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जो भी विवाद पैदा हुआ है, उसपर इस समय सैन्य लेवल पर बात जारी है।

चीन ने भी इच्छा व्यक्त की है कि बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसी को भी इस मामले में अंधेरे में नहीं रखेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया के कई मजबूत देश कोरोना महामारी के कारण लड़खड़ा गए हैं। भारत में प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कई बड़े और अहम फैसले लिए। भारत ने कोरोना संकट के दौरान अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के ढांचे को भी अधिक मजबूत किया है।'

इसके अलावा रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जुलाई में राफेल विमान की पहली खेप भारत आ जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत ये विमान अपनी सुरक्षा के लिये खरीद रहा है किसी को डराने के लिये नहीं। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हम आयात का सिलसिला खत्म कर, निर्यात का सिलसिला शुरू करना चाहते है।

देश मे पहली बार चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ(सीडीएस) की व्यवस्था किये जाने पर उन्होंने कहा कि इससे देश की तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय हो पाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। गोवा के बाद सबसे अधिक टेस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने का नाम ही बीजेपी है। 1984 में जब हमें मात्र 2 सीटें प्राप्त हुई थी, तो राजनीतिक विश्लेषकों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि बीजेपी समाप्त हो जाएगी। बीजेपी ने जो कहा उसे अवसर मिलते ही उस काम को पूरा किया गया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो कहती है वह करती है।' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का बहुत पुराना दाग था वो भी मोदी सरकार में समाप्त हुआ।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद