News

भारत के इस पुर्व बल्लेबाज ने की आत्महत्या..

savan meena

डेस्क न्यूज –  भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वी बी चंद्रशेखर ने चेन्नई के मयलापुर के अपने घर में गुरुवार को खुदकुशी कर ली, उनका शव बेडरूम में सीलिंग फैन से लटका पाया गया. चंद्रशेखर 57 साल के थे, पहले चंद्रशेखर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी लेकिन पुलिस ने उनकी खुदकुशी की पुष्टि की है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही थी, लेकिन बाद में पुलिस ने खुदकुशी की पुष्टि की, चंद्रशेखर की मौत उनके 58वें जन्मदिन से 6 दिन पहले हुई है, बता दें कि चंद्रशेखर ने भारत के लिए 1988 से 1990 के बीच 7 वनडे मैच खेले थे।

वीबी चंद्रशेखर की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दो तरह की बातें सामने आई हैं, न्यूज एजेंसी पीटीआई और एएनआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक वीबी चंद्रशेखर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक है।

पुलिस ने उनको बताया है कि चंद्रशेखर की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन आशंका है कि तमिलनाडू प्रीमियर लीग में खेलने वाली चंद्रशेखर की टीम 'वीबी कांची वीरन्स' से जुड़े आर्थिक बोझ आत्महत्या का कारण हो सकते हैं, पुलिस की जांच जारी है।

वीबी चंद्रशेखर ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 88 रन बनाए थे, इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है, इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही चंद्रशेखर कमाल न दिखा पाए हों लेकिन फर्स्ट क्लास में उन्होंने 81 मैच खेले, जिसमें 43.09 की औसत से 4,999 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में चंद्रशेखर के नाम 10 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल है, साल 1987-88 में तमिलनाडू को रणजी ट्रॉफी जिताने में चंद्रशेखर की अहम भूमिका थी।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद