News

मादक पदार्थों की तस्करी करते 3 गिरफ्तार

savan meena

न्यूज – झालावाड़ जिले की थाना अकलेरा पुलिस ने गुरुवार को नाकाबन्दी में पिकअप में सवार 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर तीनों के पास से कुल 85 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस से बचने के लिये आरोपियों ने पिकअप में अत्यावश्यक खाद्य पदार्थ के परिवहन सम्बन्धी आदेश की प्रति चस्पा कर रखी थी।

झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश पुत्र नन्दगणेश गुर्जर (24) विकास कोलोनी थाना निवाई, मतीन कुरैशी पुत्र शब्बीर कुरैशी (24) रेल्वे स्टेशन के पास थाना निवाई एवं लोकेश पुत्र रामफुल मीणा (19) केरोद थाना निवाई जिला टोंक के रहने वाले है। आकाश के पास से 45 ग्राम तथा मतीन व लोकेश के पास से 20-20 ग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

एसपी जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो के विरुद्द अभियान के तहत गुरुवार को एएसपी राजेश कुमार यादव व सीओ अकलेरा जसवीर मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल पाण्डेय व टीम ने थाने के सामने नाकाबन्दी में यह कार्रवाई की।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक