News

Lock Down में वीडियो कॉल से हो रही है शादियां

savan meena

न्यूज – कोरोनावायरस के कारण देेश में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोगों को समूह में एकत्रित होने की पूरी तरह से मनाही है जिसके चलते लोगों को अपने कार्यक्रम रद करने पड रहे हैं। कई जगह विवाह की तारीख भी टाल दी गयी है। आपने अक्सर फोन पर तलाक के बारे में सुना होगा लेकिन यहां मामला बिल्कुल उलट है। ऐसे में औरंगाबाद में वीडियो कॉल के जरिये निकाह करवाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया था जो 14 अप्रैल तक रहेगा।

औरंगाबाद के बुद्दि लाइन इलाके में पूरे रीति-रिवाजों से फूलों का हार पहनकर दूल्हा बने मोहम्मद मिनहाजुद्दीन का निकाह हुआ। जानकारी के मुताबिक, मिनहाज की होने वाली बीवी महाराष्ट्र के बीड जिले से हैं। लॉकडाउन की वजह से मिनहाज अपनी बारात लेकर बीड नहीं जा सकते थे,

इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल पर ही निकाह करने का फैसला किया। दूल्हे के पिता मोहम्मद गायज ने बताया कि छह महीने पहले यह निकाह तय हुआ था, उस समय कोरोनावायरस को लेकर कोई डर नहीं था। अब लॉकडाउन के चलते हमारे परिवार के कुछ खास लोग अपने घर पर इकट्ठे हुए और फोन पर निकाह कराया गया। निकाह की रस्में पूरी कराने वाले काजी मुफ़्ती अनीस उर रहमान ने कहा कि दोनों परिवार खुश हैं क्योंकि कम से कम खर्च के साथ निकाह हो गया है।

इसी तरह का एक मामला कुछ दिन पहले बिहार से आय़ा था। जहां लॉकडाउन के बीच एक शादी अटक गई थी जिसके बाद परिवार ने घर के अंदर से ही निकाह करने का फैसला किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया था। इसमें लड़के औऱ लड़की के परिजनों ने टीवी पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक दूसरे को देखा और फिर निकाह संपन्न हुआ।

वीडियो में निकाह के बाद लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस तरह के दृश्य देश के कई और हिस्सों में भी देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले हरियाणा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां लॉकडाउन की वजह से एक शख्स अपनी बारात ले जाने के सपने को पूरा नहीं कर सका था लेकिन बाद में उसके परिजनों ने इसका हल निकाल लिया। शख्स के परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह संपन्न करवाया था। इसके अलावा झारखंड में भी एक निकाह इसी तरह वीडियो कॉल के जरिए संपन्न हुआ।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद