News

कोलकात्ता एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग गियर में फँसने के कारण एक टैक्रीशियन की मौत

savan meena

कोलकत्ता – यहां के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात स्पाइसजेट के एक टेक्नीशियन की मौत हो गई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि स्पाइसजेट के कर्मचारी की काम के दौरान विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसने से मौत हो गई।

टेक्नीशियन विमान के लैडिंग गियर में मेंटेनेंस का काम कर रहा था, तभी दरवाजा अचानक बंद हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से कर्मचारी के शव को निकाला गया।

अधिकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार देर रात करीब 1.45 बजे हुई। स्पाइसजेट ने टेक्नीशियन रोहित पांडेय की मौत पर दुख जताया है। अधिकारियों ने कहा कि पिछली रात कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान के राइट हैंड मेन लैंडिंग गियर में फंसने से हमारे टेक्नीशियन की मौत हो गई।

मेंटनेंस कार्य के दौरान गियर का हाइड्रोलिक डोर बंद हो गया और वह फंस गए। पांडेय को बचाने के लिए हाइड्रोलिक डोर को तोड़ा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक