News

डबलू सीआरईय की पीएनएम में निर्णय लिया सभी रेलकर्मियों को सीआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी,

SI News

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के साथ रेल प्रशासन की स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जून माह में सभी रेल कर्मचाारियों की गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) की छायाप्रति रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार समय पर उपलब्ध करा दी जायेगी. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की द्वितीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कोटा यू.सी.जोशी की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई, जिसमें रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर जिसमें सहायक लोको पायलटों का 80:20 के प्रमोशन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई. डीआरएम कोटा और वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरओ एवं सीनियर डीपीओ ने इस मामले में कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट एवं सर्विस रिपोर्ट की समस्याओं को दूर कर शीघ्र ही आदेश जारी करने के बारे में आश्वासन दिया है. तथा कहा कि जून माह में सभी रेलकर्मचारियों उनकी गोपनीय रिपोर्ट की छाया प्रति रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार समय पर उपलब्ध करवा दी जायेगी. लोको पायलट, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल इत्यादि विभागों के सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतन निर्धारण को ऑप्शन के आधार पर निर्धारित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर आदेश जारी कर दिए जाएंगे. लेखा विभाग ने फाइल को स्वीकृत कर दिया है.

इंजीनियरिंग विभाग के गेटमैनो के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो गेटमैन डयूटी रोस्टर में कार्य कर रहे हंै, आरजी गेटमैनों 1 हजार गेट एलाउंस का भुगतान शीघ्र किया जायेगा. साथ ही एलआर में कार्यरत गेटमेन को भी एक सप्ताह से अधिक रोस्टर डयूटी में कार्य करने पर उनको भी 1000 रुपए गेट एलाउंस दिया जायेगा. साथ ही साथ इंजीनियरिंग विभाग के सभी ट्रेकमैनों को वर्ष 2017 का शूज एलाउंस 800 रुपए दिया जायेगा. सभी ट्रेकमैनों को रेस्ट के समय में मिड सेक्शन में गैंग रेस्ट रूम, जिसमें लेटबाथ, स्वच्छ पीने का पानी, पंखा इत्यादि उपलब्ध रहेगा. साथ ही साथ पूरे कोटा मंडल पर जहां जहां पर भी टूलरूम नहीं है, वहां पर इस वर्ष टूल रूम भी बनाये जायेंगे, छोटी उदई, कोटा-रुठियाई, कोटा-शामगढ़़ इत्यादि के जितने भी प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आवास अबेन्डेंड करने के प्रस्ताव पास हुये हैं, उनको आज ही स्वीकृत कर आदेश जारी कर दिये जायेंगे.

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद