News

“तमंचे पे डिस्को” से वायरल हुए विधायक को भाजपा ने पाटी से निकाला

savan meena

जयपुर (डेस्क न्यूज) – वायरल वीडियो से चर्चा में आए उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. कुंवर प्रणव सिंह को बीजेपी से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. विधायक चैंपियन तीन माह से पार्टी से निलंबित थे,

उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि पार्टी ऐसी हरकत सहन नहीं करेगी और पार्टी नेताओं को अपने सामाजिक जीवन और अपनी जिम्मेदारियों का पता होना चाहिये,

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता ध्यान दें कि वो जनप्रतिनिधि हैं और उनके सार्वजनिक व्यवहार का अनुसरण किया जाता है. श्याम जाजू ने भी कहा कि इस तरह की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जायेगी,पार्टी अपने सिद्दातों से समझौता नहीं करेगी,

आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वे हथियार लहराते और बॉलीवुड गाने पर थिरकते दिखे थे. वीडियो वायरल होने से उपजे विवाद के बीच पार्टी ने विधायक को निलंबित कर दिया था और गुरुवार को आखिरकार उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया,

उक्त वीडियो को लेकर जब विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे साजिश बताया. उन्होंने कहा कि, वो अपने साले के जन्मदिन को घर में सेलिब्रेट कर रहे थे. हथियार चलाने का उनके पास सालों का अनुभव है, हालांकि जब वीडियो बनाया गया उस समय हथियार में गोलियां नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो रिकॉर्ड किये जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी।

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस