News

शंघाई शिखर समिट में इमरान खान से पहली बार मुलाकात कर सकते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

SI News

नई दिल्ली – बीजेपी की लोकसभा में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दुसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद पहली विदेशी यात्रा शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए करेंगे। यह समिट किर्गीस्तान के बिशकेक शहर में 13 और 14 जून को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

लगातार दुसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने केबाद मोदी के दुसरे कार्यकाल का यह पहला दौरा होगा। जहां पर वो वैश्विक नेताओं से मिलेंगे।यंहा पर मोदी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद होगें लेकिन यहतय नही है कि दोनो नेताओं के बीच मुलाकात होगी या नही।

हालाकि जो जानकारी मिल रही उसके अनुसार दोनों नेताओंके बीच बातचीत होगी या नही यह तो नही है लेकिन इस बात की संभावनाओं से इनकार नहीं कियाजा सकता कि दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मीटिंग हो सकती है लेकिन अभी तक द्विपक्षीयबैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

वही भारतीय अधिकारियों ने साफ कहा कि मोदी के शपथसमारोह में पाकिस्तान को नही बुलाने को किसी भी तरीके से गलत नही लेना चाहिए। क्योकिभारत ने पाकिस्तान, के अलावा अफगानिस्तान और मालदीवजैसे पड़ोसियों को भी नही बुलाया है। ऐसे में मीडियो को इन सब से बचना चाहिए।

 भारत मेंपुलवामा में हुए सेना के जवानों पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान केबालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों पर कारवाई की थी। इसके बाद से ही दोनों देशोंके बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इसके बाद भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों मेंमोदी को मिली शानदार जीत के बाद इमरान खान ने पीएम मोदी को उनको फोन कर बधाई दी थी।इस बातचीत में भी मोदी ने आतंक और हिंसा को खत्म कर एस साथ काम करने के अपने इरादेको दोहराया था।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक