News

शिवसेना के सांसद रविवार को अध्यक्ष उद्घव ठाकरे के साथ अयोध्या जाएगें

savan meena

मुंबई – शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या जाएगें। लोकसभा में मिली शानदार जीत के लिए अपने सभी 18 सांसदों के साथ रामलला को धन्यवाद कहने अयोध्या जाएगें। अयोध्या भ्रमण पर जाने से पहले शिवसेना ने कहा कि उद्धव ठाकरे पिछली बार  अयोध्या गये थे, तब तनाव का माहौल था लेकिन आज वहां शांति है।  

  संजय राउत ने कहा, नवनिर्वाचित 18 लोकसभा सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी सांसद 15 जून को ही अयोध्या पहुंच आएंगे जबकि ठाकरे के 16 जून को पहुंचने की उम्मीद है. संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हमें बहुमत मिला है,

उसमें रामलला और मंदिर का निर्माण कार्य भी शामिल हैं. राउत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में शुरू होगा,

बता दें कि अयोध्या आने के ऐलान से पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'अयोध्या रामलला राजनीति का विषय नहीं श्रद्धा का विषय है, राम के नाम पर वोट नही मांगेंगे लेकिन चुनाव के बाद सांसदों के साथ आएंगे, उसी वचन को निभाने के लिए सभी 18 सांसदों के साथ परिवार के साथ आ रहे हैं. 

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक