News

सियासी ड्रामे के बीच पाटी ने राहुल गांधी को मनाया, कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगें

SI News

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अडे हुए थे, लेकिन अब खबर मिली है कि वे ही अध्यक्ष बने रहेंगें। कांगेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ही बने रहेंगे। मंगलवार शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की भी अध्यक्षता राहुल गांधी ही करेंगे।

मंगलवार सुबह प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवालाराहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे, उसके बाद मीडिया से बात करतेहुए सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पाटी के कार्यकर्ता चाहते है कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्रीबने रहे। मंगलवार सुबह ही राहुल गांधी के आवास पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मिलने पहुचें थे।

इससे पहले खबरें मिली थी कि राहुल गांधी ने पाटीको इस्तीफा सौंप दिया है, और पाटी उनको मनाने में लगी हुईहै, लेकिन राहुल गांधी इस्तीफा देने के लिए अड़े है। लेकिन अबलग रहा कि पाटी ने उन्हें मना लिया है।

एक अखबार के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोकगहलोत ने राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा था। समय देने के बावजूद राहुल गांधीअशोक गहलोत से नही मिले। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद पाटी मीटिंगमें कहा था कि उन पर बडे नेताओं के पुत्रों को टिकट देने का दबाव बना गया। जिस कारणवे अन्य सीटों पर ध्यान नहीं दे पाए और पाटी की ये स्थिति हुई। राहुल गांधी राजस्थान, मध्यप्रदेश,और छतीसगढ़, में मिलीखराब हार के कारण वंहा के मुख्यमंत्रीयों से भी नाराज है।

वही सुबह सोशल मीडिया पर भी राजस्थान से खबर आयीकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है, अशोक गहलोत की जगह सचिन पायउट को सीएम बनाया जा सकता है।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास