Social Media

ट्रिक: क्या WhatsApp पर छुपाना चाहते हैं सीक्रेट मैसेज?, तो अपनाए ये खास तरीका

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- व्हाट्सएप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वॉट्सऐप में अपने यूजर्स के लिए डेटा को सुरक्षित रखने का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप को फेसआईडी और पासकोड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी ऐसे शख्स से चैट कर रहे हैं जिससे आप बात को प्राइवेट रखना चाहते हैं और मैसेज को डिलीट भी नहीं करना चाहते हैं। तो हम आपको एक ऐसा खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना अपनी पर्सनल चैट को डिलीट किए व्हाट्सएप पर सभी की नजरों से छिपा सकेंगे।बता दें कि व्हाट्सएप के इस खास फीचर का नाम Archive है। तो चलिए शुरु करते हैं, और जान लेते हैं कि ऐसा कैसे होगा। WhatsApp Chat Hide.

एंड्रॉइड यूजर्स चैट कैसे छिपाए?

इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे

आप लोगों से छिपाकर रखना चाहते हैं। इसके बाद इस

कॉन्टेक्ट या चैट को खोलें नही, बल्कि उस चैट बॉक्स के लॉग

दबाए रखे। चैट बॉक्स को दबाए रखने पर एक फॉल्डल का

आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी। एक बार जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं, तो यह संपर्क चैट सूची से गायब हो जाएगा और चाहे आप व्हाट्सएप पर कितना भी स्क्रॉल करें, नही दिखेगा।

आईफोन यूजर्स चैट को कैसे छिपाए?

आगर आप आईफोन यूज़ करते हैं, तो WhatsApp में उस कॉन्टेक्ट पर जाकर चैट बॉक्स को राइट साइड स्वाईप करें। राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। आपको Archive पर टैप करना हैं। Archive पर क्लिक ही से वह चैट बॉक्स हिस्ट्री से गायब हो जाएगा।

Archive चैट को वापस चैट बॉक्स में लाने के लिए क्या करे?

एंड्रॉइड यूजर्स

एंड्रॉइड यूजर्स को चैट वापल लाने के लिए चैट स्क्रीन में नीचे की तरफ जाना हैं, वहां Archive चैट्स पर टाइप करें। जिस चैट को Unarchive करना चाहते हैं उसे टैप और होल्ड करें। फिर ऊपर आए बार पर टैप कर Unarchive आइकन टैप कर दें।

आईफोन यूजर्स

आईफोन यूजर्स चैट वापस लाने के लिए Unarchive चैट स्क्रीन में जाकर उंगली को दाईं से बाईं (Left side) तरफ स्लाइड करें। स्क्रीन पर आए Unarchive ऑप्शन को टैप कर दें।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट