<div class="paragraphs"><p>IPL में 1.5 करोड़ कमाने वाले इस खिलाड़ी पर बड़ा आरोप, साबित हुआ तो बढेगी मुश्किले</p></div>

IPL में 1.5 करोड़ कमाने वाले इस खिलाड़ी पर बड़ा आरोप, साबित हुआ तो बढेगी मुश्किले

 

फाइल फोटो

क्रिकेट

IPL में 1.5 करोड़ कमाने वाले इस खिलाड़ी पर बड़ा आरोप, साबित हुआ तो बढेगी मुश्किले

Deepak Kumawat

हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे राजवर्धन हंगारगेकर विवादों में घिर गए हैं.हंगारगेकर उम्र के विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। राजवर्धन पर अपनी उम्र को कम दिखाने का आरोप लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी असली उम्र 21 साल है लेकिन वह हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की। भारत ने भी बल्ले से अच्छा खेला और भारत ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लिखा पत्र
महाराष्ट्र के खेल और युवा मामलों के आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया ने राजवर्धन पर अपनी उम्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। इस आईएएस अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक पत्र भी लिखा है। और कुछ कथित सबूत भी सौंपे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इस तेज गेंदबाज की उम्र 21 साल

मराठी अखबार सामना के मुताबिक स्पोर्ट्स ओमप्रकाश बकोरिया ने कहा कि धाराशिव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल गुप्ता ने भी राजवर्धन हंगारगेकर की वास्तविक उम्र की पुष्टि की है। उनके मुताबिक राजवर्धन टेरना पब्लिक स्कूल का छात्र है। स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार, हंगारगेकर की वास्तविक जन्म तिथि 10 जनवरी 2001 थी।

कक्षा I से VII तक यह समान रही। हालांकि, 8वीं में एडमिशन देते समय हेडमास्टर ने इसे बदल दिया और जन्मतिथि 10 नवंबर 2002 कर दी। यानी 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इस तेज गेंदबाज की उम्र 21 साल थी।

1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
राजवर्धन ने अंडर-10 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी प्रदर्शन किया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 17 गेंदों में 39 रन बनाए। हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट