<div class="paragraphs"><p>Photo- news18</p></div>

Photo- news18

क्रिकेट

India Vs West Indies: नए सितारों के साथ मैदान में नजर आएगी टीम इंडिया, ओपनिंग में बदलाव की संभावना

Kunal Bhatnagar

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल यानि 16 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। टी20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव होंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि कल होने वाले पहले टी20 मैच में भारत का कौन सा प्लेइंग 11 खेलेगा।

शुरुआती जोड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग पार्टनर के तौर पर मैदान में उतारेगी। रितुराज गायकवाड़ अपने दम पर भारत के लिए टी20 सीरीज भी जीता सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी फॉर्म में हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि केएल राहुल आउट हो गए हैं। ऐसे में हमारे पास विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ की अच्छी फॉर्म टीम के लिए अच्छे संकेत

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में सर्वाधिक 635 ​​रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। रितुजराज गायकवाड़ ने पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाकर अच्छी फॉर्म में होने के संकेत दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ की इस क्षमता को देखते हुए उन्हें कल यानी 16 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जाएगा।

इन दो खिलाड़ी को किया गया बाहर

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे विराट कोहली। जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का चुना जाना तय है। 5वें नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऐसे में दीपक हुड्डा का 6वें नंबर पर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर चुना जाना तय है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा सकते है। उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।

ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज

युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा स्पिन गेंदबाजी करेंगे। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकते हैं भारत की प्लेइंग 11

  • ऋतुराज गायकवाडी

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • विराट कोहली

  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव

  • दीपक हुड्डा

  • शार्दुल ठाकुर

  • दीपक चाहरी

  • युजवेंद्र चहाली

  • हर्षल पटेल

  • मोहम्मद सिराजी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

16 फरवरी: पहला टी20 (कोलकाता)

18 फरवरी: दूसरा टी20 (कोलकाता)

20 फरवरी: तीसरा टी20 (कोलकाता)

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद