खेल

आईसीसी ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर लगाया दो साल का बैन..

savan meena

न्यूज – क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर है, बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने बैन कर दिया है। शाकिब ने आईसीसी ऐंटी करप्शन कोड की अवहेलना संबंधी तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते आईसीसी ने उनकी सजा से एक साल कम कर दिया। शाकिब अब भारत दौरे के लिए भी नहीं जा पाएंगे।

बैन लगने के बाद शाकिब उल हसन ने कहा कि, "मुझे काफी दुख हो रहा है कि मुझे क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। मुझे ऐसे खेल से बैन किया गया है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता था। मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने आईसीसी को मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं दी।"

हालाकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना  और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शाकिब अल हसन के समर्थन में आये हैं, उन्होंने कहा है कि शाकिब अल हसन ने गलती जरूर की है, लेकिन वो इससे सबक लेकर दोबारा शानदार वापसी करेंगे।

बताया जा रहा है कि आईपीएल के दौरान एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये ने फिक्सिंग को लेकर शाकिब अल हसन से तीन बार संपर्क किया था। शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी, इसी के चलते उन पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगाया है। इस प्रतिबंध के चलते अब वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे

शाकिब अब तक बांग्लादेश के लिए 56 टेस्ट, 206 वनडे, और 76 टी-20 मैच खेल चुके है।

Bengal: 'बंगाल पर आतंकियों का कब्जा, ममता को गिरफ्तार करो, TMC को आतंकी संगठन घोषित करो' : भाजपा

UP News: कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, आज संपत्ति बांटने की कर रही साजिश : सीएम योगी

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता