IPL के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की(MI vs RR) टीमें आज शाम आमने-सामने होंगी। (Tribute To Shane Warne) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है। वजह ये है कि संजू सैमसन की टीम अपने पहले कप्तान और दिग्गज स्पिनर रहे शेन वॉर्न (Shane Warne) की प्रिंट वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। बता दें कि थाईलैंड में वैकेशंस पर गए वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 52 साल के थे। उन्होंने 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए जबकि 194 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 293 विकेट हासिल किए।
राजस्थान रॉयल्स ने शेन को आदरजनक श्रद्धांजलि देने के लिए जो नई जर्सी लॉन्च की है, उसका रंग पहले की तरह गुलाबी और नीला ही है, लेकिन इसके कॉलर पर SW 23 लिखा हुआ है। दरअसल 23 वॉर्न की जर्सी का नंबर था।
राजस्थान ने अपना इकलौता खिताब सीजन वन में वॉर्न की कप्तानी में ही अपने नाम किया था। IPL की सबसे कमजोर मानी जा रही RR ने फाइनल मुकाबले में सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इतिहास रच दिया था।
IPL 2008 में राजस्थान के कप्तान रहे वॉर्न ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 15 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। सोहेल तनवीर ने 22 और शेन वॉटसन ने 17 विकेट झटके थे। साथ ही ग्रीम स्मिथ ने 441, वॉटसन ने 472 और यूसुफ पठान के बल्ले से 435 रन आए थे।
आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक शेन वॉर्न ट्रिब्यूट गैलरी होगी। इस गैलरी में सभी फैंस जा सकेंगे। स्टेडियम में इस मौके पर शेन वॉर्न के भाई जेसन भी मौजूद होंगे। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने उनसे इस खास मौके पर आने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक मैच चल रहा था। इस मैच में शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद डाली, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई। कहा जाता है कि वाॅर्न की ये गेंद 90 डिग्री तक घूमी थी। लिहाजा इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया।
वॉर्न ने इस तरह की और भी कई कमाल की गेंदें फेंकीं। शेन वॉर्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।