खेल

क्रिकेट विश्वकप 2019 : भारत-न्यूजीलैंड मैच से एक टीम का रूकेगा विजयी अभियान

savan meena

 : न्यूजीलैंड के विरूद्ध शिखर धवन के बिना उतरेगी टीम इंडिया

नॉटिघम – भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्डकप में मैच खेला जाएगा। यह मैच नॉघिटम में होगा। दोनों टीमों ने अबतक हुए इस विश्वकप में सभी मुकाबले जीते है। विश्वकप से पहले दोनों टीमे वार्म अप मैच में भी आमने-सामने हो चुकी है वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दुसरे मैच में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इस में वो नही उतरेगें। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा।

भारतीय टीम के लिए एक बडी समस्या बनी हुई है। भारत ने पिछले मैच में गतविजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन अब गुरूवार को गत उपविजेता न्यूजीलैंड से बडा मुकाबला होगा।

न्यूजीलैंड और भारत विश्वकप में अबतक 7 बार आमने-सामने हुए है, इनमें से 4 मैच न्यूजीलैंड और 3 मैच में भारत को जीत मिली है।

दोनो टीमें के बीच कुल 106 एकदिवसीय मैच हुए है, 55 भारत और 45 न्यूजीलैंड ने जीते है।

टीमें

 
भारत

विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड

केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास