खेल

बांग्लादेश वर्ल्डकप इतिहास में श्रीलंका को नही हरा पाया, आज ब्रिस्टल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला

savan meena

ब्रिस्टल – श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्डकप में आज मुकाबला खेला जाएगा। विश्वकप टूर्नामेंट में बांग्लादेशकी टीम आज तक श्रीलंका को नही हरा पायी है। यह मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

इस मैदान पर अब तक हुए 17 मैचों में से केवल 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अबतक 45 एक दिवसीय मैच हुए है जिनमें 7 बांग्लादेश और 37 श्रीलंका ने जीते है।

श्रीलंका का इस विश्वकप में अब कुछ खास प्रदर्शन नही रहा, पिछला मैच पाकिस्तान से बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके अलावा एक में जीत और एक में हार मिली है। वही बांग्लादेश को अबतक तीन में से दो मैचों में हार मिली है। हालाकी बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रिका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी है।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार 2003 में आमने-सामने हुई थीं। तब से अब तक दोनों के बीच 3 मैच हुए हैं। सभी में श्रीलंकाई टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।


टीमें :


श्रीलंका :दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।

बांग्लादेश :मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास