<div class="paragraphs"><p>अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन</p></div>

अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन

 

Source: Google

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल से आई दुखद खबर , हिमस्खलन में दबे 7 जवानों के मिले शव , दो दिन पहले आए थे तूफान की चपेट में

Prabhat Chaturvedi

अरुणाचल प्रदेश : रविवार को आए तूफान की चपेट में फंसे सेना के सात जवानों के रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे दल ने दो दिन बाद उनके शवों को खोज निकाला है । सेना की ओर से पहले ये जानकारी दी गई थी कि गश्ती दल के ये जवान केमांग सेक्टर के हाई एल्टिट्यूड वाले क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आकर बर्फ में फंस गए थे । जिनकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था ।

एयर लिफ्ट करके खोजी दल को पहुंचाया गया था

इससे पहले सोमवार को सेना ने आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि अरुणाचल में सेना का गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया है। तभी से सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बताया था कि इन सभी जवानों को बचाने के लिए स्पेशल टीम को मौके पर एयरलिफ्ट किया गया है । हालांकि दो दिन के ऑपरेशन के बाद भी किसी जवान को नहीं बचाया जा सका ।

देश ने पहले भी ऐसी कई घटनाओं में खोए हैं कई जवान

भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के महीनों में ऊंचाई वाले इलाकों में गश्त करना मुश्किल होता है, जिसके चलते अतीत में कई घटनाएं हो चुकी हैं और हमने अपने कई जवानों को खोया है । मई 2020 में सिक्किम में हिमस्खलन में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।

इन दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों की होती है खास ट्रेनिंग

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शामिल सभी सशस्त्र बलों के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें उन्हें पर्वतीय शिल्प, बर्फ शिल्प और पहाड़ों में बर्फ से ढके क्षेत्रों में जीवित रहने और हिमस्खलन जैसी किसी भी घटना से निपटने, गश्त के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाता है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"