बिहार

Bihar: रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर प्रमोद कृष्णम ने दर्ज कराई FIR, गिरफ्तारी की मांग

Kunal Bhatnagar

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार के राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा पूज्य हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को गलत करार दिया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजी को भी ट्वीट कर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की है, हालांकि ट्वीट में उनके शिकायती पत्र को काफी ट्रोल किया गया। किसी ने लिखा कि आपकी सरकार है, आप बिहार में बाहर से समर्थन दे रहे हैं तो शिकायती पत्र क्यों।

ई-एफआईआर के माध्यम से शिकायत

इसके तुरंत बाद आचार्य ने बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ ई-एफआईआर के माध्यम से शिकायती पत्र दिया। 14 जनवरी को शाम 5.06 बजे उन्होंने ई प्राथमिकी 198356-2023 के तहत अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी लिखकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

रामचरितमानस मानस नफरत फैलाने की किताब

बता दें कि डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि संघ और नागपुर से जुड़े लोग समाज में नफरत फैलाते हैं। संबोधन के दौरान रामचरितमानस को लेकर कहा कि यह समाज में नफरत फैलाने वाली किताब है। अधम अर्थात निम्न, नीच जाति के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं था, नीच जाति के लोग शिक्षा प्राप्त कर दूध पीने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास