असम में सीएम के नाम : असम में जीत के बाद अब बीजेपी में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए मंथन जारी है।
कहा जा रहा है कि आलाकमान को मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
और पार्टी के एक और दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा में से किसी एक नाम पर मुहर लगानी है।
असम के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (8 मई) को पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई है।
असम में सीएम के नाम : दरअसल, असम में मुख्यमंत्री नाम पर फिर से दिल्ली में जद्दोजहद होगी।
जेपी नड्डा ने असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य में पार्टी के बड़े नेता हिमंत बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया है।
पार्टी की होने वाली अहम बैठक में ये दोनों नेता शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सोनेवाल और बिस्वा सरमा दोनों नेता जेपी नड्डा से सुबह 10:30 बजे दिल्ली में मुलाक़ात करेंगे।
गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए कई दिन बीत चुके हैं,
लेकिन अभी तक राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हो सका है।
इसको लेकर बीजेपी में मंथन जारी है और इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई गई है,
जिसमें मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म हो सकता है।
दरअसल, इस बार के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने न तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में सर्बानंद सोनोवाल का नाम का ऐलान किया था और न ही हिमंत बिस्वा सरमा के नाम का।
लेकिन दोनों ही नाम मुख्यमंत्री की रेस में हैं।
माना जा रहा है कि एक दो दिन में असम के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हो सकता है।
गौरतलब है कि 2016 में बिस्वा सरमा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थामा था।
उस वक्त भी उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था।
लेकिन 2016 में जीत का परचम फहराने के बाद बीजेपी ने सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था।
लेकिन अब स्थितियां काफी बदली हैं। बिस्वा सरमा ने असम ही नहीं, समूचे पूर्वोत्तर में अपनी रणनीति से बीजेपी को कई राज्यों में अहम सफलताएं भी दिलवाई हैं। ऐसे में इस बार मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर बंधेगा, ये देखने वाली बात होगी।