States

पटना में 14 वर्षीय के पेट से निकाले गए 20-25 दांत, हड्डी व बाल का गुच्छा

Dharmendra Choudhary

 डेस्क न्यूज़ पटना शहर स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में एक किशोर की हुई सर्जरी के दौरान उसके पेट के निकाली गयी गांठ से दाँत और बाल के गुच्छे निकले हैं।

आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में मुजफ्फरपुर निवासी 14 वर्षीय दीपक कुमार का इलाज हुआ है। पिछले छह महीने से पेट दर्द से परेशान कुमार कई अस्पतालों के चकर काटकर यहां पहुंचा था।

बच्चे को आईजीआईएमएस के डॉ साकेत कुमार ने परीक्षण के बाद ऑपरेशन का सलाह दिया था। डॉ मनीष मंडल के नेतृत्व में डॉ साकेत ने मरीज़ का ऑपरेशन कर गांठ (सिस्ट) निकला था।

विभागाध्यक्ष डॉ मनीष मंडल ने बताया की इस बीमारी को टेराटोमा या डरमोआएड सिस्ट कहते हैं और ये अनुवांशिक होता है।

विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साकेत कुमार ने बताया कि दीपक की जांच में दाहिने गुर्दे के इस सिस्ट के बारे में पता चला। ऑपरेशन के बाद सिस्ट में 20-25 दाँत, हड्डी और बाल के गुच्छे मिले।

उन्होंने कहा कि यह बीमारी अत्यंत दुर्लभ है। दुनिया में अभी तक इसके केवल 20 मामले सामने आए हैं।

साकेत कुमार ने बताया मरीज़ ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी। 

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक