जयराम ठाकुर के सवाल पर अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष  image credit - google
दिल्ली

जयराम ठाकुर पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- सवाल साफ नीयत का है न कि परिस्थितियों का

सीएम जयराम ठाकुर के सवाल पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब एक ईमानदार सरकार है और हिमाचल प्रदेश को भी जल्द ही एक 'ईमानदार सरकार' मिलने वाली है।

Jyoti Singh

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब एक ईमानदार सरकार है और हिमाचल प्रदेश को भी जल्द ही एक 'ईमानदार सरकार' मिलने वाली है।

CM अरविंद केजरीवाल का यह जवाब जयराम ठाकुर की उस टिप्पणी पर पलटवार था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार का मॉडल हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा।

सवाल परिस्थितियों का नहीं नीयत का है - अरविंद केजरीवाल

जयराम ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार। जयराम जी का कहना कि हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार इसलिए नहीं हो सकती क्योंकि हिमाचल की सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं?" पर यहां सवाल परिस्थितियों का नहीं है, नीयत का है जयराम जी। “आप” की नीयत साफ है। पंजाब और दिल्ली की तरह हिमाचल में भी अब “आप” ईमानदार सरकार देगी।

पंजाब-दिल्ली का दिया उदाहरण

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब-दिल्ली में आप सरकार का उदाहरण देते हुए कहा की इस पार्टी की नीयत साफ है और जिस तरह आम आदमी पार्टी ने वहां अपनी सरकार बनाई उसी तरह हिमाचल में भी “आप” एक ईमानदार सरकार बनाएगी।

हिमाचल प्रदेश के CM ने कही थी ये बात

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि – हिमाचल प्रदेश में अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। और उनका यह प्रयास चुनावों तक जारी रहेगा। लेकिन जिस दिल्ली मॉडल को वे हिमाचल में लागू करने की बात कर रहे है, वह हिमाचल प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है। यहां का सामाजिक और राजनीतिक वातावरण दिल्ली से काफी अलग है। ऐसे में उनकी ये कोशिश यहां सफल नहीं हो पाएगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार