<div class="paragraphs"><p>सोर्स अमर उजाला</p></div>

सोर्स अमर उजाला

दिल्ली

दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास गिरी निर्माणाधीन इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Raunak Pareek

देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. जहां मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की संभावना है. फिलहाल मलबे से अब तक आठ लोगों को निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस, कई PCR, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं, बचाव और राहतत कार्य जारी है.

सूचना के अनुसार, कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 के ढहने की सूचना मिली थी. सूचना के तुरंत बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही NDRF और DDMA की टीम को राहत और बचाव के लिए लगाया गया. फिलहाल मलबे में दबे 8 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी को निकालने की प्रकिया जारी है.

बिल्डर और मालिक का नाम गुरु चरण सिंह बताया जा रहा है, वह खुद ही इस बिल्डिंग को बना रहा था. नॉर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के कहे अनुसार सोमवार शाम को एक पीसीआर कॉल मिली थी,जिसमें निकोलसन रोड, कश्मीरी गेट पर एक बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली.

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और डीडीएमए को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई. मौके से 8 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है. संभावना है कि चार से ज्यादा लोग अभी मलबे में दबे हो सकते हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"