सोर्स अमर उजाला

दिल्ली

दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास गिरी निर्माणाधीन इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. मलबे से अभी तक 8 लोगों को बचाया गया है, जबकि कई लोगों के फंसे संभावना जताई जा रही है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

Raunak Pareek

देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. जहां मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की संभावना है. फिलहाल मलबे से अब तक आठ लोगों को निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस, कई PCR, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं, बचाव और राहतत कार्य जारी है.

सूचना के अनुसार, कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 के ढहने की सूचना मिली थी. सूचना के तुरंत बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही NDRF और DDMA की टीम को राहत और बचाव के लिए लगाया गया. फिलहाल मलबे में दबे 8 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी को निकालने की प्रकिया जारी है.

बिल्डर और मालिक का नाम गुरु चरण सिंह बताया जा रहा है, वह खुद ही इस बिल्डिंग को बना रहा था. नॉर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के कहे अनुसार सोमवार शाम को एक पीसीआर कॉल मिली थी,जिसमें निकोलसन रोड, कश्मीरी गेट पर एक बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली.

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और डीडीएमए को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई. मौके से 8 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है. संभावना है कि चार से ज्यादा लोग अभी मलबे में दबे हो सकते हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार