गुजरात

दिल दहला देने वाला VIDEO: सूरत की सड़क पर दौड़ती बस में शॉर्ट सर्किट से आग,महिला विंडो से हाथ बाहर निकाल मदद मांगती रही, मौत

ChandraVeer Singh

गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार रात एक निजी बस में सवार एक महिला की जलकर मौत हो गई। इसका एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला खिड़की के बाहर हाथ फैलाकर लोगों से मदद मांगती दिखी। इस घटना का जो भी साक्षी बना उसका दिल पसीज गया। हादसे में एक व्यक्ति के भी घायल होने की खबर है, घायल को सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरत के मुख्य दमकल अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

वायरिंग जलने से गर्मी बढ़ गई थी जिससे एसी का कंप्रेसर फट गया और आग बहुत तेजी से फैली और 58 सेकेंड में ही जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जब बस ने कटारगाम क्षेत्र से भावनगर के लिए यात्रा शुरू की तो उसमें बहुत कम यात्री सवार थे। दमकल अधिकारी ने बताया कि जब बस रात करीब साढ़े नौ बजे हीराबाग सर्किल में और यात्रियों को लेने पहुंची तो अचानक चिंगारी और विस्फोट के बाद बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।

पीछे से आ रही दूसरी बस के चालक ने दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक को सूचना दी। चालक ने तुरंत बस को रोका और यात्रियों को बस से उतरने को कहा। लेकिन 2-3 मिनट में ही पूरी बस आग की चपेट में आ गई जल कर राख हो गई। इस दौरान दमकल भी पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"