मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का हुआ निधन Image Credit - Since Independence
हरियाणा

Raju Punjabi Death: मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का हुआ निधन, जानिए क्या थी वजह?

Mohit Chauhan

Raju Punjabi Death: हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाने वाले राजू पंजाबी का बीते मंगलवार रात देहांत हो गया। राजू पंजाबी ने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए कई बड़े गाने दिए हैं।

जैसे तू चीज लाजवाब, देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गानों को जनता ने खूब प्यार दिया है।

राजू पंजाबी हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में पिछले 10 दिनों से भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे।

निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं।

चाहने वालों की लगी भीड़

वर्तमान समय में राजू पंजाबी का घर हिसार के आजाद नगर में है, जहां इस समय चाहने वालों की भीड़ लगी हुई है। सभी उनको अंतिम बार देखने के लिए बेताब हैं।

बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में होगा।

राजू का आखिरी गाना हुआ था 12 अगस्त को रिलीज़

उन्होंने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को नई बुलंदियों पर ले गए और गानों को नई पहचान दिलाई। देश में सपना चौधरी और राजू पंजाबी की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी।

राजू का अंतिम गाना ''आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा'' इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। जब गाना रिलीज हुआ था उस वक्त वह जिंदल अस्पताल में भर्ती थे।

राजू को आखिरी गाने को बना कर रिलीज़ करने में लगभग 2 साल का समय लगा था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट