जम्मू-कश्मीर

J&K: आतंकियों से निपटने का प्लॉन; राजौरी में पूर्व सैनिकों को SLR और गांव वालों को GUN

Om Prakash Napit

J&K: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का मुकाबला करने के लिए देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) द्वारा ग्राम विकास समिति (VDC) के तहत ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। पिछले दिनों जम्मू के पुंछ और राजौरी में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसके अलावा राजौरी जिले के धनगरी में हर एक ग्राम रक्षा समिति में एक सदस्य को SLR राइफलें जारी की गई हैं। कुछ ग्राम रक्षा समितियों में 2 से 3 सदस्यों को स्वचालित राइफलें भी दी गई हैं।

पूर्व सैनिकों को सौंपा गया यह जिम्मा

राजौरी जिले के धनगरी गांव में सोमवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया और लगभग 100 VDC सदस्यों को नए हथियार दिए गए, जिनमें से 40 पूर्व सैनिक हैं जिन्हें एसएलआर हथियार दिए गए। साथ ही पुलिस द्वारा आयोजित इस शिविर में 60 स्थानीय लोगों को भी हथियार दिए गए हैं।

अब तक कुल 303 बंदूकें दी गईं हैं। जबकि 40 पूर्व सैनिकों को सेल्फ-लोडिंग राइफलें यानी एसएलआर बंदूकें दी गईं, ताकि वे किसी आतंकी हमले की स्थिति में अपना बचाव कर सकें। इसके अलावा गांव के पूर्व सैनिक गांव के अन्य लोगों को प्रशिक्षण देकर तैयार करेंगे जो पहले हथियार चलाने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं। ग्राम रक्षा समितियों को हथियार उपलब्ध कराने के लिए लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।

हिंदू परिवारों पर हो रहा हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में नई साल पर आतंकियों ने हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी थी। इस हमले में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।

खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

राजौरी के इलाकों में हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार की ओर से पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ की लगभग 18 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इस बीच राजौरी पुलिस ने VDC सदस्यों और पूर्व सैनिकों को बंदूकों के साथ बुलाया था। स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी बंदूकें चालू हालत में हैं या नहीं। जरूरत के मुताबिक, पुलिस वीडीसी को नई बंदूकें भी जारी करेगी।

राजौरी में 18 कंपनियां तैनात

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी इलाके में अर्धसैनिक बलों की 18 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई हैं। दोनों क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सेनाबल तैनात रहेगा, ताकि फिर से आतंकी किसी हिंदू परिवार को यहां निशाना न बना सकें।

बता दें कि नए साल (1 जनवरी) पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धनगरी इलाके में की थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"