कर्नाटक

जानें क्या है कावेरी जल विवाद, जिसने रोकी बंगलुरू की रफ़्तार; देखें VIDEO

Pradip Kumar

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद के चलते 2 दिनों के बंद की योजना बनाई गई है। हालांकि बेंगलुरु में विरोध करने वाले 2 समूहों में भी विवाद के चलते मंगलवार 26 और शुक्रवार 29 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है।

कावेरी जल बंटवारा विवाद काफी समय से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसकी जड़ें साल 1892 और 1924 में मद्रास प्रेसीडेंसी और मैसूर साम्राज्य के बीच हुए 2 समझौतों में खोजी जा सकती हैं।

केंद्र ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी के बीच जल विवाद बंटवारे की क्षमता पर असहमति को दूर करने के लिए जून 1990 में (CWC) कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण की स्थापना की।

सर्वोच्च न्यायालय ने 2018 में फैसला सुनाया था कि कर्नाटक को कितना पानी रखना चाहिए और कितना तमिलनाडु को दिया जाना चाहिए। उस फैसले के अनुसार, कर्नाटक को जून मई के बीच ‘सामान्य’ जल वर्ष में तमिलनाडु को 177.25 टीएमसी आवंटित करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट