धार्मिक कथावाचक मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह भीड़ से एक शख्स को पुकार रहे हैं। जब वह शास्त्री के पैर छूने के प्रयास में आगे बढ़ता है तो कथावाचक कहते दिख रहे हैं कि छूना नहीं हमें, अछूत आदमी हैं। हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं हुआ कि वो खुद अपने लिए अछूत शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं या सामने वाले शख्स के लिए। मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।
कथित तौर पर इस छूआछूत के भेदभाव वाले व्यवहार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्सा जता रहे हैं। लोग मांग करने लगे कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर जरूर होनी चाहिए। यहां तक कि ट्विटर पर #ArrestDhirendraShastri ट्रेंड होने लगा।
वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ब्राह्मण पुजारी और कथा वााचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सार्वजनिक रूप से छूआछूत का भेदभाव कर रहे हैं। वो खुलकर कह रहे हैं कि छुओ नहीं, अछूत हो। क्या इस जातिवादी शख्स के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करेगी?
हंसराज मीना को रिप्लाई करते हुए कुछ लोगों ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बचाव किया। लोगों ने कहा कि वो खुद को अछूत बोल रहे हैं, और सभी से दूरी बना कर बात करते हैं।
बात दें कि पहले भी धीरेंद्र कृष्ण अपने बयान के चलते विवाद में घिर चुके हैं। उन्होंने एक बार मंच से कहा था..., सभी एक हो जाओ... और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो...। कुछ दिन में हम भी बुल्डोजर खरीदने वाले हैं... और राम के काज पर..., सनातनी महात्माओं संतों और भारतीय सनातनी हिंदुओं पर जो पत्थर चलाएगा उसके घर पर बुल्डोजर चलेगा...। आगे उन्होंने कहा था, सरकार आखिर कब तक बुल्डोजर से घर गिराएगी अब हिंदुओं को गिराना पड़ेगा...।
ट्राइबल आर्मी ट्वीटर हैंडल ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की एक और वीडियो शेयर की। इसमें धीरेन्द्र शास्त्री एक शख्स से बार-बार पैर छुआते दिख रहे हैं। ट्राइबल आर्मी ने वीडियो के साथ लिखा,
जिन लोगों को ये भ्रम है की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं को अछूत बोल रहा है और वो खुद के पैर छुने नहीं देता वो इस वीडियो को देखें. भ्रम दूर हो जाएगा।’